Indian Railways News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से गोरखपुर (Pune-Gorakhpur One-Way Special Train) के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। मध्य रेलवे (Central Railways) ने घोषणा की है कि वह यात्रियों की एक्स्ट्रा भीड़ को क्लियर करने के लिए स्पेशल चार्ज पर पुणे से गोरखपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे के मुताबिक, 01457 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर को पुणे से 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन शुक्रवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 7 सेकंड सीटिंग, 09 स्लीपर तथा दो AC थ्री कोच होंगे। इस गाड़ी की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी। इस स्पेशल ट्रेन से जुड़ी डिटेल्स जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
ये ट्रेन जिन स्टेशनों पर रुकेगी उनमें दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ NR, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बस्ती और गोरखपुर जंक्शन शामिल है।
एक और गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो मध्य रेलवे की अधिसूचना के अनुसार, दादर-गोरखपुर ट्रेन की अवधि भी बढ़ा दी गई है। रेलवे के अनुसार, चार दिवसीय साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर जो पहले 15 दिसंबर तक चलने वाली थी, अब वह 31 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-दादर जो 17 दिसंबर तक चलने वाली थी, उसकी डेडलाइन अब बढ़ाकर 2 जनवरी कर दी गई है।
इससे पहले इसी हफ्ते मेंगलुरु और मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हुई थी। कोंकण रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनें 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'इस साल सर्दियों के मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे के साथ समन्वय कर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।'