Google Pixel 5A की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की घोषणा कर दी गई है। Pixel 5A फिलहाल केवल US और जापान में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये Pixel 4A पर कुछ मामूली अपग्रेड के साथ आता है, जो वर्तमान में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Pixel 5A सिंगल 6GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। अमेरिका में इसकी कीमत 449 डॉलर (करीब 33,400 रुपए) है और ये सिंगल मोस्टली ब्लैक कलर में आता है। Pixel 4A पर पॉलीकार्बोनेट शेल की तुलना में डिवाइस को मेटल बॉडी मिलती है।