सरकार पावर एक्सचेंज की कपलिंग की तरफ कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने CERC को निर्देश दिये थे। सूत्रों के हवाले से हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को जानकारी मिली है कि पावर एक्सचेंज के लिए कपलिंग की गाइडलाइंस पर काम शुरू हो गया है। CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) इस मुद्दे पर गाइडलाइंस लाएगी। CERC चेयरमैन की अगुवाई में एक टीम ने लंदन का दौरा किया है। लंदन के पावर एक्सचेंज के कपलिंग के अनुभव के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यूरोपीयन यूनियन के कपलिंग का भी अध्ययन किया जाएगा। कपलिंग गाइडलाइंस जारी करने से पहले CERC ड्राफ्ट जारी करेगी।
यूके और यूरोपीय यूनियन के पावर एक्सचेंज का लिया अनुभव
इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए लक्ष्मण रॉय ने कहा कि CERC ने सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए अपने चेयरमैन के नेतृत्व में एक टीम को लंदन भेजा था। वहां पर उन्होंने लंदन के पावर एक्सचेंज का अध्ययन किया और उसका अनुभव किया। लंदन के पावर एक्सचेंज की खासियत ये है कि यूरोपियन यूनियन में शामिल होने के कारण यूके को पता है कि कपलिंग के फायदे क्या हैं। इसके अलावा अब वह यूरोपीय यूनियन से बाहर भी हो चुका है। वहां से बाहर निकलने के क्या नुकसान है ये भी लंदन के पावर एक्सचेंज को पता है। लिहाजा लंदन के अनुभव का अध्ययन किया जायेगा।
इसके अलावा यूरोपीय यूनियन जो यूके से अलग हो गया है उसको भी पावर एक्सचेंज की कपलिंग का अनुभव है, उसके बारे में भी अध्ययन किया जायेगा। उसके बाद पावर एक्सचेंज की कपलिंग को लेकर CERC की तरफ से पहले ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की जायेगी। उसके बाद फाइनल गाइडलाइंस जारी की जायेंगी।
सभी को समान दरों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की कवायद
लक्ष्मण ने मार्केट में पावर कपलिंग की जरूरत बताते हुए कहा कि भारत में इस समय मोटे तौर पर तीन पावर एक्सचेंज हैं। इनके पास जो भी बाय ऑर्डर या सेल ऑर्डर आयेंगे उन्हें एक प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा। कीमतों में एकरूपता रखी जायेगी ताकि सभी को समान दरों पर पर्याप्त बिजली मिल सके। इस वजह से सरकार ने पावर एक्सचेंज की कपलिंग पर CERC से गाइडलाइंस जारी करने को कहा। लिहाजा CERC द्वारा इस दिशा में ये सारे कदम उठाये जा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)