सरकार ने चीन की सीमा (LAC) के करीब एक सिविलियन एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसे लद्दाख के नुब्रा इलाके में थोइज एयरबेस में बनाया जा रहा है। इसके लिए नई सिविलियन टर्मिनल की बिल्डिंग बनाई जा रही है। सरकार का यह कदम इसलिए बहुत अहम है, क्योंकि इस इलाके में पिछले तीन सालों से चीन और भारत के सैनिक डटे हुए हैं। थोइज एक सैन्य एयरबेस है। इसके रनवे का इस्तेमाल सिर्फ सेना के लिए होता है। लेकिन, उड़ान स्कीम के तहत लेह से कुछ सिविलियन फ्लाइट ऑपरेट होती हैं। सरकार का प्लान थोइस में सिविलय फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की है। इसके लिए 10 जनवरी को कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए बोली मंगाई गई है।