Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच GRAP 4 प्रतिबंध लागू करने में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने राजधानी की जहरीली हवा से निपटने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कड़े प्रतिबंधों को लागू करने में देरी के लिए अधिकारियों की खिंचाई की। दिल्ली सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शीर्ष अदालत ने पूछा कि GRAP 4 को पहले क्यों लागू नहीं किया गया? शीर्ष अदालत ने कहा कि इन कदमों में कटौती करने के लिए न्यायालय की पूर्व अनुमति लेनी होगी।