Hacking Alert iPhone: सरकार विपक्षी दलों (opposition) के नेताओं को Apple की तरफ से पांच महीने पहले भेजे गए, हैकिंग अलर्ट (Hacking Alert) पर, अभी भी कंपनी की तरफ से साफ और सीधे जवाब का इंतजार कर रही है। Apple, iPhone बनाने वाली कंपनी है। Apple ने इस संदेश में विपक्षी नेताओं को आगाह किया था कि कथित तौर पर सरकार-समर्थित हैकर उनके फोन की हैकिंग के प्रयास कर रहे हैं। इस पर सरकार की तरफ से Apple से कुछ स्पष्टीकरण मांगा गया था।