Get App

Hacking Alert iPhone: Apple के जवाब से संतुष्ट नहीं सरकार, कई विपक्षी नेताओं के फोन पर आया था हैकिंग अलर्ट

Hacking Alert iPhone: ये मामला पांच महीने पहले का है, जब विपक्ष के कई नेताओं के iPhone पर एक अलर्ट आया था, जो कि राज्य प्रायोजित संभावित साइबर अटैक को लेकर था। Apple की ओर से नेताओं को भेजे गए नोटिफिकेशन में लिखा था कि सरकार उनके फोन की मॉनिटरिंग कर रही है और किसी भी वक्त उनका फोन हैक हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 7:29 PM
Hacking Alert iPhone: Apple के जवाब से संतुष्ट नहीं सरकार, कई विपक्षी नेताओं के फोन पर आया था हैकिंग अलर्ट
Hacking Alert iPhone: विपक्ष के कई नेताओं के iPhone पर एक अलर्ट आया था, जो कि राज्य प्रायोजित संभावित साइबर अटैक को लेकर था

Hacking Alert iPhone: सरकार विपक्षी दलों (opposition) के नेताओं को Apple की तरफ से पांच महीने पहले भेजे गए, हैकिंग अलर्ट (Hacking Alert) पर, अभी भी कंपनी की तरफ से साफ और सीधे जवाब का इंतजार कर रही है। Apple, iPhone बनाने वाली कंपनी है। Apple ने इस संदेश में विपक्षी नेताओं को आगाह किया था कि कथित तौर पर सरकार-समर्थित हैकर उनके फोन की हैकिंग के प्रयास कर रहे हैं। इस पर सरकार की तरफ से Apple से कुछ स्पष्टीकरण मांगा गया था।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने PTI के साथ बातचीत में कहा कि सरकार ने Apple से दो सवाल पूछे हैं। पहला सवाल उनके डिवाइस के सुरक्षित होने से जुड़े है, जबकि दूसरा सवाल विपक्षी सदस्यों को अलर्ट भेजने की वजह से जुड़ा है।

क्यों Apple के जवाब से संतुष्ट नहीं सरकार?

चंद्रशेखर ने कहा, "मेरी राय में यह ऐसी बात नहीं है, जिसे कोई भी प्लेटफॉर्म खांमिया होने पर भी पूरी तरह से स्वीकार करेगा। किसी भी प्लेटफॉर्म में इस बात से इनकार करने की प्रवृत्ति होती है कि उनके सुरक्षा कवच को भेदा जा सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें