Hajj 2023: हज यात्रा के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई, hajcommittee.gov.in पर ऐसे करें आवेदन

Hajj 2023: हज 2023 में शामिल होने के इच्छुक तीर्थयात्री अपना आवेदन hajcommittee.gov.in ऑनलाइन पर जमा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार तीर्थयात्रियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 6 फरवरी को एक नई हज पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसके तहत आवेदन पत्र मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं और प्रति तीर्थयात्री पैकेज की लागत 50,000 रुपए कम कर दी गई है

अपडेटेड Feb 15, 2023 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
Hajj 2023: हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार देश के 25 शहरों से संचालित होंगी

Hajj 2023: हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Hajj 2023 application) जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरूआत 10 फरवरी, 2023 को हुई थी। हज 2023 में शामिल होने के इच्छुक तीर्थयात्री अपना आवेदन hajcommittee.gov.in ऑनलाइन पर जमा कर सकते हैं। हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार देश के 25 शहरों से संचालित होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार तीर्थयात्रियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 6 फरवरी को एक नई हज पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसके तहत आवेदन पत्र मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं और प्रति तीर्थयात्री पैकेज की लागत 50,000 रुपए कम कर दी गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था कि नई हज पॉलिसी के तहत पहली बार प्रति हज यात्री हज पैकेज में करीब 50 हजार रुपये की कमी आएगी।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि हज यात्रा के इम्बारकेशन प्वाइंट्स में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, श्रीनगर, रांची, गया, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर इम्बारकेशन प्वाइंट्स में बढ़ोतरी की जा सकती है।


सूत्रों ने बताया, ‘‘पहली बार आवेदन नि:शुल्क मिलेंगे। जिन लोगों का हजयात्रा के लिए चयन होगा, उन्हें प्रक्रिया से संबंधित कुछ शुल्क देने होंगे।’’ बता दें कि पहले हज आवेदन का शुल्क 300 रुपये होता था। सरकार के शीर्ष सूत्र ने बताया कि इस बार हज के लिए महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कनाडा में प्रसिद्ध राम मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, एक साल के अंदर चौथी घटना, भारत ने की कार्रवाई की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि अगर 45 साल से अधिक उम्र की कोई महिला मेहरम (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के बिना आवेदन करती है, तो उसे हज पर जाने की अनुमति होगी। पहले महिलाओं को मेहरम नहीं होने की स्थिति में ग्रुप में जाने की अनुमति थी। इस साल भारत से कुल 1.75 लाख लोग हजयात्रा पर जाएंगे।

बता दें कि हज मक्का, सऊदी अरब (Mecca in Saudi Arabia) के लिए एक इस्लामी तीर्थयात्रा है, जो मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थान है। हज शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम सभी वयस्क मुसलमानों के लिए एक अनिवार्य धार्मिक कर्तव्य है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जाएं।

- टैब पर HAJ 2023 पर क्लिक करें और 'Online Application Form' चुनें।

- 'New Registration' पर क्लिक करें।

- सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और फिर Register पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।

- अब यूजर आईडी (मोबाइल नंबर) और पासवर्ड दर्ज करें।

- हज आवेदन पत्र और सभी डिटेल्स भरें। फिर सबमिट पर क्लिक करें।

- आवेदन पत्र के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पासपोर्ट का पहला पेज, पासपोर्ट का आखिरी पेज, एड्रेस प्रूफ, वैक्सीन सर्टिफिकेट अपलोड करें।

- अब "Final Submission" पर क्लिक करें। फिर आपको एक अलर्ट मैसेज मिल जाएगा।

- "Download HAF2023" बटन पर क्लिक करके हज आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 15, 2023 1:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।