उत्तर प्रदेश के आसामान से आग के गोले बरस रहे हैं। सूबे के कई शहर धधक रहे हैं। कई शहरों का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। हीटवेव के प्रकोप की वजह से दिन के साथ ही रात में भी गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जून तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका जताई गई है। वहीं 18 जून तक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और जम्मू के कुछ हिस्सों में हीटवेव का सितम जारी रहने के आसार हैं।