Helicopter Crashes in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार (2 अक्टूबर) सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, निजी हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद शहर के रिहायशी इलाके बावधन के पास क्रैश हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मौके पर दो एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "पुणे जिले के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था, क्योंकि इसमें आग लगी हुई है।"
क्रैश की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त (सीपी) ने खबर की पुष्टि करते हुए ANI से कहा, "घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाने के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।"
यह घटना बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई। हेलीकॉप्टर ने पास के ही एक हेलीपैड से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोग सवार थे।
दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने पुणे के पौड गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जब यह मुंबई के जुहू से हैदराबाद जा रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।