Helicopter Crashes: महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Helicopter Crashes: पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार (2 अक्टूबर) सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर निजी था। हालांकि, इस बारे में पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है

अपडेटेड Oct 02, 2024 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
Helicopter Crashes: एक अधिकारी ने बताया कि घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई

Helicopter Crashes in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार (2 अक्टूबर) सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, निजी हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद शहर के रिहायशी इलाके बावधन के पास क्रैश हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मौके पर दो एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "पुणे जिले के बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था, क्योंकि इसमें आग लगी हुई है।"

क्रैश की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त (सीपी) ने खबर की पुष्टि करते हुए ANI से कहा, "घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाने के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।"


यह घटना बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई। हेलीकॉप्टर ने पास के ही एक हेलीपैड से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव से ठीक पहले जेल से बाहर आया राम रहीम, 4 साल में 15वीं बार मिली पैरोल

दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने पुणे के पौड गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जब यह मुंबई के जुहू से हैदराबाद जा रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 02, 2024 10:14 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।