UIDAI Aadhaar Card: भारतीयों को आधार कार्ड की जरूरत अब ज्यादातर सभी सरकारी कामों के लिए पड़ती है। आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि आधार ई-साइन का फायदा देता है। ये आपको डॉक्यूमेंट्स वर्चुअली साइन करने का मौका देता है। आधार e-Signature क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया गया है जिसमें फ्रॉड होने का जोखिम न के बराबर है। इसकी वैल्यू हाथों से किये गए साइन के बराबर होती है।
e-Aadhaar आधार कार्ड की पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है। ये UIDAI के जरिये डिजीटली साइन होती है। ये आप डाउनलोड कर सकते हैं। ये UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे कर सकते हैं आधार e-Signature
आपका कंम्प्यूटर डिजीटल सिग्नेचर वैलिडेशन के लिए इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए।
अपना ई- आधार डाउनलोड कर लीजिये और इसे pdf के Adobe Reader में ही खोलिये।
'validity unknown' आइकन पर राइट क्लिक कीजिये और फिर 'Validate Signature' पर क्लिक करे।
आपके लिए सिग्नेचर वैलिडेशन स्टेटस विंडो खुल जाएगी। इसके बाद सिग्नेचर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें।
आपको फिर 'Show Signer's Certificate' पर क्लिक करना है।
वैरिफाइ करें कि नाम का सर्टिफिकेशन हुआ है। उसके बाद समरी पेट पर एक्सपोर्ट पर क्लिक करें।
उसके बाद नेक्सट पर क्लिक करें ताकि सर्टिफिकेट आपके लेपटॉप या डेस्कटॉप पर सेव हो जाए।
इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें और फिनिश का बटन दबाएं।
‘Trust’ टैब पर क्लिक करें और 'Add to trusted certificate' पर क्लिक करें। 'Certified documents' में सभी तीनों ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद 'Ok' का बटन दबाएं। इसके बाद 'Validate Signature' पर दोबारा क्लिक करें और विंडो को क्लोज कर दें।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार
यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाएं।
‘I have’ सेक्शन से ‘Aadhaar’ विकल्प को चुनें।
12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें।
कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और फिर OTP डालें।
ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें। अपना ई-आधार डाउनलोड कर लें।