IMD Rains Alert: यूपी-बिहार और राजस्थान सहित इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

IMD ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस सप्ताह दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है

अपडेटेड Jun 20, 2023 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है

IMD Rains Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि मानसून के अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल और बिहार सहित दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में दस्तक देगा। मौसम कार्यालय ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस सप्ताह दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 21 जून तक पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 3-5˚ सेल्सियस गिरने की उम्मीद है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।

अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है। 20 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

IMD के मुताबिक, 21 और 22 जून को बिहार एवं झारखंड में और गंगीय पश्चिम बंगाल में, जबकि 21 से 23 जून तक ओडिशा में भारी बारिश होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज एवं बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश होगी। जबकि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान छिटपुट बारिश होगी। उत्तराखंड में 22-23 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।

इस सप्ताह का मौसम

अगले पांच दिनों में दक्षिण भारत क्षेत्र में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 20 जून को तमिलनाडु और अगले दो दिनों के लिए तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लिए अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए रवाना, जानें दौरे में क्या होगा खास

IMD के अनुसार, थिरवल्लुर, क्लैनई, कांचीपुरानी और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश और हल्की बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 जून को अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने और 22 और 23 जून को अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की येलो अलर्ट जारी की है।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #IMD

First Published: Jun 20, 2023 11:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।