PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए रवाना, जानें दौरे में क्या होगा खास

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। योग दिवस समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डी.सी. जाएंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे

अपडेटेड Jun 20, 2023 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi US Visit: पीएम मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वे मिस्र के यात्रा करेंगे

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वे मिस्र के यात्रा करेंगे। यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रक्षा सह उत्पादन, सह विकास में करीबी सहयोग के लिए रक्षा औद्योगिक सहयोग का खाका पेश होने तथा उभरते एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद है।

पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। इस दौरे में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री दूसरी बार अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेगा। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत व्यापार, तकनीक और कई प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिका के साथ संबंधों को गहरा करना चाहता है।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, "अमेरिका के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वॉशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं।"


पीएम मोदी ने कहा, 'अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा।" प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से शुरू होने वाली अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और दूसरी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। योग दिवस समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डी.सी. जाएंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।

फिर पीएम मोदी 23 जून को कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO), पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे। वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें- Business Idea: ये बिजनेस बदल देंगे किस्मत, होगी छप्परफाड़ कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

इसके बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को ही पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन के प्रतिष्ठित 'रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर' में 23 जून को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय-प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

मिस्र का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे। पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं। अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी और उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। यह प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों और मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे। साथ ही उनका अल हाकिम मस्जिद भी जाने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी 'इंडिया यूनिट' के साथ भी संवाद करेंगे जिसका गठन मिस्र के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा से लौटने के बाद मार्च में किया था। इस यूनिट में कई उच्चस्तरीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jun 20, 2023 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।