आज के समय में कोई चीज खरीदने और कोई भुगतान करने के लिए कैश का लेन-देन बिलकुल कम हो गया है। ज्यादातर लोग किसी भी प्रकार का भुगतान करने के लिए डिजिटल तरीका अपना रहे हैं। उनके हाथ का सेल फोन ही उनका बटुआ या पर्स अथवा बैंक बन गया है। लेकिन इसके चलते डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड भी हो रहे हैं। आंकडों के मुताबिक पिछले 3 से 4 महीनों की अवधि में डिजिटल पेमेंट से जुड़े फ्रॉड के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसी बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड रोकने के लिए आज वित्त मंत्रालय में करीब 3 बजे अहम बैठक होगी । इस बैठक में फ्रॉड को रोकने के लिए विभिन्न मुद्दों पर फोकस होगा।