Get App

बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड पर लगेगी रोक, आज वित्त मंत्रालय में उच्चस्तरीय अहम बैठक

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि डिजिटल पेमेंट फ्रॉड रोकने के लिए आज वित्त मंत्रालय में अहम बैठक होगी। ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और फैसला करने के लिए बैंकिंग डिपार्टमेंट में आज दोपहर 3 बजे बैठक होगी। ये बैठक फाइनेंशियल सर्विसेज सचिव की अगुवाई में होगी

Lakshman Royअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 2:53 PM
बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड पर लगेगी रोक, आज वित्त मंत्रालय में उच्चस्तरीय अहम बैठक
डिजिटल पेमेंट फ्रॉड को रोकने के लिए होनेवाली बैठक में RBI अधिकारी, SBI के MD, टेलीकॉम, रेवेन्यू सचिव, इकोनॉमिक अफेयर्स सचिव, NPCI के CEO भी शामिल होंगे

आज के समय में कोई चीज खरीदने और कोई भुगतान करने के लिए कैश का लेन-देन बिलकुल कम हो गया है। ज्यादातर लोग किसी भी प्रकार का भुगतान करने के लिए डिजिटल तरीका अपना रहे हैं। उनके हाथ का सेल फोन ही उनका बटुआ या पर्स अथवा बैंक बन गया है। लेकिन इसके चलते डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड भी हो रहे हैं। आंकडों के मुताबिक पिछले 3 से 4 महीनों की अवधि में डिजिटल पेमेंट से जुड़े फ्रॉड के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसी बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड रोकने के लिए आज वित्त मंत्रालय में करीब 3 बजे अहम बैठक होगी । इस बैठक में फ्रॉड को रोकने के लिए विभिन्न मुद्दों पर फोकस होगा।

इस खबर पर ज्यादा विस्तार से बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि डिजिटल पेमेंट फ्रॉड रोकने के लिए सरकार कमर कस रही है। इसकी रोकथाम के लिए आज वित्त मंत्रालय में आज अहम बैठक होगी। ऑनलाइन ठगी, डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और फैसला करने के लिए अहम बैठक होने जा रही है।

Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Grasim का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

उन्होंने कहा कि बैंकिंग डिपार्टमेंट में आज दोपहर 3 बजे बैठक होगी। ये बैठक फाइनेंशियल सर्विसेज सचिव की अगुवाई में होगी। डिजिटल पेमेंट फ्रॉड को रोकने के लिए होनेवाली बैठक में RBI अधिकारी, SBI के MD भी शामिल होंगे। टेलीकॉम, रेवेन्यू सचिव भी इस अहम बैठक में बुलाये गये हैं। वहीं इकोनॉमिक अफेयर्स सचिव, NPCI के CEO भी बैठक में आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें