Get App

केंद्र सरकार ने 78 Youtube न्यूज चैनल को किया बैन, IT एक्ट के उल्लंघन का लगा आरोप

सूचना और प्रसारण मंत्रालय सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। IT एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 10:18 AM
केंद्र सरकार ने 78 Youtube न्यूज चैनल को किया बैन, IT एक्ट के उल्लंघन का लगा आरोप
इस साल की शुरुआत में भी 16 यूट्यूब न्यूज चैनल को बंद किया गया था।

भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई Information Technology Act 2000 की धारा 69-A के उल्लंघन के आरोप में की गई है। लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, तमिलनाडु के विरुधुनगर के कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर बी ने सरकार द्वारा बंद किए गए यूट्यूब न्यूज चैनलों की संख्या की डेटल मांगी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने साल 2021-22 के बीच अब तक 560 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया जा चुका है। ब्लॉक किए गए यूट्यूब न्यूज चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 68 करोड़ से भी अधिक थी।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी 16 यूट्यूब न्यूज चैनल को बंद किया गया था। इनमें 10 भारतीय चैनल और पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले 6 यूट्यूब न्यूज चैनलों को भारत की नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक व्यवस्था में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते ब्लॉक किया गया था। आईटी एक्ट 2021 के तहत यह कार्रवाई की गई थी। मंत्रालय का कहना है कि ये सभी YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे।

India-China News : क्या डोकलाम-2 की तैयारी कर रहा चीन? चीन ने इस इलाके में बसाया नया गांव, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

सरकार पर लगे आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें