India-China News : क्या डोकलाम-2 की तैयारी कर रहा चीन? चीन ने इस इलाके में बसाया नया गांव, सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

चीन के डोकलाम ट्राई जंक्शन एरिया में रोड बनाने की कोशिशों के चलते भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 73 दिन तक टकराव की स्थिति बनी रही थी। इस इलाके के भूटान के होने का दावा किया जाता रहा है

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
कुछ नए सैटेलाइट चित्रों के मुताबिक, भूटान की जमीन पर डोकलाम के पठार (Doklam plateau) के पूर्व में एक चीनी गांव का निर्माण होने के संकेत मिल रहे हैं। इस इलाके को सामरिक लिहाज से भारत के लिए खासा अहम माना जाता है

India-China News : ऐसा लगता है कि चीन ने एक बार फिर से भारत की चिंता बढ़ाने वाली हरकत की है। कुछ नए सैटेलाइट चित्रों के मुताबिक, भूटान की जमीन पर डोकलाम के पठार (Doklam plateau) के पूर्व में कुछ चीनी गांव के निर्माण होने के संकेत मिल रहे हैं। इस इलाके को सामरिक लिहाज से भारत के लिए खासा अहम माना जाता है।

चीन के डोकलाम ट्राई जंक्शन एरिया में रोड बनाने की कोशिशों के चलते भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 73 दिन तक टकराव की स्थिति बनी रही थी। इस इलाके के भूटान के होने का दावा किया जाता रहा है।

तीसरे गांव का निर्माण हुआ शुरू


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है, जो अब करीब-करीब पूरा हो गया है। वहीं चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तस्वीरों में 6 इमारतों की नींव भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा कई दूसरे निर्माण के लिए भी काम तेजी से चल रहा है।

Justine Bieber के फैंस के लिए बड़ी खबर, 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में करेंगे परफॉर्म, यहां बुक कर सकते हैं टिकट

अमेरिकी कंपनी से मिली हैं सैटेलाइट इमेज

अमेरिकी कंपनी मेक्सर की ओर से खींची गई तस्वीरों को एनडीटीवी ने साझा किया है। मेक्सर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान फोकस करती है। मेक्सर की ओर से खींची गई तस्वीरों में गांव में हर घर के दरवाजे पर एक कार खड़ी नजर आ रही थी। हालांकि, नई तस्वीरों पर सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

400 किमी लंबी है भूटान-चीन सीमा

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गांव के बगल में एक साफ-सुथरा हर मौसम में चलने वाला कैरिजवे है, जो भूटान (Bhutan) में भूमि हड़पने के हिस्से के तौर पर देखा जाता है। यह सड़क चीन (China) को डोकलाम पठार (Doklam Plateau) में एक रणनीतिक (Strategic) रिज तक पहुंच प्रदान कर सकती है। बता दें कि भूटान चीन के साथ करीब 400 किमी लंबी सीमा साझा करता है।

केंद्र सरकार ने 78 Youtube न्यूज चैनल को किया बैन, IT एक्ट के उल्लंघन का लगा आरोप

हालांकि, भारत सरकार पूर्व में दावा करती रही है कि उसकी सीमा से सटे इलाकों से जुड़ी गतिविधियों पर पूरी नजर बनी हुई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 20, 2022 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।