Credit Cards

दिवाली में खरीदना है घर के लिए फर्नीचर? ये हैं देश के 5 सबसे सस्ते मार्केट, रिटेल से आधे दाम में मिलेगा सामान

Furniture Market: दिवाली जैसे फेस्टिवल के समय में ज्यादातर लोग अपने घर के लिए नया फर्नीचर खरीदते हैं

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
घर के लिए खरीदना है सस्ते में फर्नीचर, तो इन मार्केट में कर सकते हैं खरीदारी।

Furniture Market: दिवाली जैसे फेस्टिवल के समय में ज्यादातर लोग अपने घर के लिए नया फर्नीचर खरीदते हैं। अगर आप भी बड़े फर्नीचर ब्रांड की महंगी कीमतों और ऑनलाइन मिलने वाले फर्नीचर की क्वालिटी को लेकर परेशान हैं तो यहां आपको देश की 5 ऐसी फर्नीचर मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको बड़े ब्रांड की तुलना में आधी कीमत यानी 50 फीसदी कम दाम में फर्नीचर मिलता है। अगर ये मार्केट आपके शहर के आसपास है तो आप भी अपने घर के लिए कम दाम में यहां से फर्नीचर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन बाजारों के बारे में..

कीर्ति नगर मार्केट, दिल्ली

कीर्ति नगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां 2,000 से अधिक फर्नीचर दुकानें हैं। यहां आपको कमरे के लिए फर्नीचर से लेकर घर और ऑफिस के लिए फर्नीचर आसानी से मिल जाएगा। यहां कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे सोफे, पढ़ने के लिए टेबल-चेयर सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहां महंगा फर्नीचर भी रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम दाम में मिल जाएगा। इस मार्केट में जाने के लिए आप अपनी गाड़ी लेकर जा सकते हैं। यहां आप अपनी पसंद का फर्नीचर ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं।


पंचकुईयां मार्केट, दिल्ली

दिल्ली की पंचकुईयां मार्केट फर्नीचर की होलसेल मार्केट है। यहां आपको कमरे के लिए बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, टेबल-चेयर, कॉर्नर टेबल, चेयर सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर की करीब 1,000 से अधिक दुकाने हैं। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहा फर्नीचर रिटेल मार्केट और फर्नीचर शोरूम की तुलना में लगभग आधे दाम में मिलता है। इस मार्केट में जाने के लिए मेट्रो से जाना बेहतर होगा क्योंकि यहां पार्किंग मिलने में थोड़ी परेशानी होती है। यहां आप फर्नीचर अपनी पसंद से ऑर्डर पर भी बनवा सकते हैं।

मुंबई चोर बाजार

मुंबई का चोर बाजार दक्षिणी मुंबई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास है। ये मार्केट करीब 150 साल पुराना है। यहां हर तरह का फर्नीचर आपको मिल जाएगा। यहां कमरे के बेड कम दाम में मिल जाएगा।

बाजीराव रोड, पुणे

पुणे की बाजीराव मार्केट में बच्चों के कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे सोफे, पढ़ने के लिए टेबल-चेयर सब मिल जाएगा। इस मार्केट में महंगे ब्रांड की तुलना में आधे दाम में फर्नीचर मिल जाएगा। यहां आप ऑर्डर देकर फर्नीचर भी बनवा सकते हैं। अपने बजट में रहते हुए फर्नीचर खरीदने के लिए ये बेस्ट मार्केट है।

बन्जारा मार्केट, गुरुग्राम, हरियाणा

गुरुग्राम के लोगों के बीच बन्जारा फर्नीचर मार्केट काफी फेमस है। यहां आपको बच्चों के कमरे के लिए नए फर्नीचर से लेकर पुराना फर्नीचर मिल जाएगा। यहां सोफा, बेड, टेबल चेयर सेट सही रेट में मिल जाएंगे।

सिर्फ 3 दिनों में 25% भागा ये शेयर, आज 11% बढ़कर हिट किया 52 वीक हाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।