Manufacturing PMI for February : 3 मार्च को जारी प्राइवेट सेक्टर के सर्वे के मुताबित भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि फरवरी में घटकर 56.3 के स्तर पर रह गई जो 14 महीने का न्यूनतम स्तर है। जबकि पिछले महीने यह 57.7 के पर थी। इस अवधि में नए ऑर्डर और उत्पादन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स पिछली तिमाही के 56.8 के एवरेज से नीचे चला गया है।