Get App

दिल्ली का ‘खूनी प्यार’! प्रेग्नेंट महिला पर आशिक ने चाकुओं से किया वार, पत्नी की हत्या के बाद पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Delhi Double Murder: पुलिस ने बताया कि आशु ने दावा किया कि शालिनी उसके बच्चे की मां बनने वाली थी और वो इस बात से नाराज था कि वो अपने पति के साथ क्यों रह रही है। यह वारदात कल देर रात उस समय हुई, जब आकाश और शालिनी कुतुब रोड पर शालिनी की मां से मिलने गए थे

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 3:18 PM
दिल्ली का ‘खूनी प्यार’! प्रेग्नेंट महिला पर आशिक ने चाकुओं से किया वार, पत्नी की हत्या के बाद पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट
दिल्ली का ‘खूनी प्यार’! प्रेग्नेंट महिला पर आशिक ने चाकुओं से किया वार, पत्नी की हत्या के बाद पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

सेंट्रल दिल्ली में शादी के बाद अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। राम नगर इलाके में एक गर्भवती महिला की उसके प्रेमी ने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी और तभी महिला के पति उसके आशिक को भी मार दिया। 22 साल शालिनी दो बेटियों की मां थी। उसका 23 साल का पति आकाश, जो ई-रिक्शा चलाता है, अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 34 साल के आशु उर्फ शैलेंद्र एक लोकल गुंडा था, जिसका शालिनी से प्रेम प्रसंग था।

पुलिस ने बताया कि आशु ने दावा किया कि शालिनी उसके बच्चे की मां बनने वाली थी और वो इस बात से नाराज था कि वो अपने पति के साथ क्यों रह रही है। यह वारदात कल देर रात उस समय हुई, जब आकाश और शालिनी कुतुब रोड पर शालिनी की मां से मिलने गए थे।

पुलिस ने बताया कि आशु अचानक आया और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन आकाश बच गया। फिर उसने ई-रिक्शा में शालिनी को देखा और उस पर कई बार चाकू से वार किया।

जब आकाश ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी चाकू मार दिया गया, लेकिन फिर भी वह आशु पर काबू पाने में कामयाब रहा। उसने उसका चाकू छीन लिया और उसे ही चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें