सेंट्रल दिल्ली में शादी के बाद अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। राम नगर इलाके में एक गर्भवती महिला की उसके प्रेमी ने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी और तभी महिला के पति उसके आशिक को भी मार दिया। 22 साल शालिनी दो बेटियों की मां थी। उसका 23 साल का पति आकाश, जो ई-रिक्शा चलाता है, अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 34 साल के आशु उर्फ शैलेंद्र एक लोकल गुंडा था, जिसका शालिनी से प्रेम प्रसंग था।
