'भारत रूस जैसा नहीं है, वह चीन से भी अलग है', कनाडा के साथ जारी विवाद पर ऐसा क्यों बोला अमेरिका

India-Canada Row: अमेरिकी NSA ने इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। मीडिया के एक वर्ग में ऐसे संकेत दिए जा रहे थे। सुलीवन ने कहा, "हमें आरोपों को लेकर चिंतित हैं और हम चाहेंगे कि जांच आगे बढ़े और आरोपियों को सजा मिले। सार्वजनिक रूप से यह बात सामने आने के बाद से ही अमेरिका इसी रुख पर कायम है और जब तक यह सुलझ नहीं जाता है हम इसी रुख पर कायम रहेंगे।"

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
India-Canada Row: अमेरिकी NSA ने इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद पर अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वह कनाडा में सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोपों की जांच के कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कनाडा-भारत मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने का इरादा रखते हैं, इस सवाल पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन (US NSA Jake Sullivan) ने कहा, "मैं उन निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होने जा रहा हूं जो इस विषय पर पहले ही हो चुकी हैं या होने वाली हैं। हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के साथ संपर्क में हैं और रहेंगे। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम गंभीरता से लेते हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करना जारी रखेंगे।"

सुलिवन ने इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। मीडिया के एक वर्ग में ऐसे संकेत दिए जा रहे थे। सुलीवन ने कहा, "हमें आरोपों को लेकर चिंतित हैं और हम चाहेंगे कि जांच आगे बढ़े और आरोपियों को सजा मिले। सार्वजनिक रूप से यह बात सामने आने के बाद से ही अमेरिका इसी रुख पर कायम है और जब तक यह सुलझ नहीं जाता है हम इसी रुख पर कायम रहेंगे।"

अमेरिका कनाडा के आरोपों से चिंतित


व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुलिवन ने पुष्टि की कि अमेरिका कनाडा के आरोपों के बारे में गहराई से चिंतित था। इसकी जांच का समर्थन करता था और चाहता था कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति बाइडेन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना चाहते हैं और क्या यह भारत और अमेरिका के बीच दरार पैदा कर सकता है? इस पर सुलिवन ने कहा कि वह निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होंगे, लेकिन इस मुद्दे पर उच्चतम स्तर पर चर्चा हुई है।

अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारत और चीन को "पास" देने के बारे में पूछे जाने पर सुलिवन ने यह भी कहा कि भारत रूस जैसा नहीं है और वह चीन से भी अलग है, जो चुनौतियों का एक अलग सेट पेश करता है। उन्होंने ये भी कहा, "देश चाहे कोई भी हो, हम खड़े होंगे और अपने बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा करेंगे। और हम कनाडा जैसे सहयोगियों के साथ भी निकटता से परामर्श करेंगे क्योंकि वे अपनी कानून प्रवर्तन और राजनयिक प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।"

निज्जर की 18 जून को हुई थी हत्या

प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में शामिल 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था।

ये भी पढ़ें- कनाडा के अधिकारी का दावा- 'निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने की खुफिया जानकारी है'

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सोमवार को हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाया। भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और (निजी हितों से) ‘प्रेरित’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।