India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद पर अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वह कनाडा में सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोपों की जांच के कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कनाडा-भारत मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने का इरादा रखते हैं, इस सवाल पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन (US NSA Jake Sullivan) ने कहा, "मैं उन निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होने जा रहा हूं जो इस विषय पर पहले ही हो चुकी हैं या होने वाली हैं। हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के साथ संपर्क में हैं और रहेंगे। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम गंभीरता से लेते हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करना जारी रखेंगे।"