January WPI : जनवरी 2025 में थोक महंगाई दर घटकर 2.31 फीसदी पर आ गई है। जनवरी में उपभोक्ता महंगाई दर भी पांच महीनों में पहली बार 5 फीसदी से नीचे रही है। सरकार द्वारा 14 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की थोक महंगाई जनवरी में घटकर 2.31 फीसदी हो गई जो एक माह पहले दिसंबर में 2.37 फीसदी थी। इस सप्ताह के आरंभ में जारी आंकड़ों के मुताबित खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट के कारण रिटेल महंगाई भी जनवरी में घटकर पांच महीने के निम्नतम स्तर 4.31 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले महीने यह 5.22 फीसदी थी।