Get App

Indian Railway: ट्रेन के इस कोच में भूलकर न चढ़ना, नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

Indian Railway: भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का खास तौर से ध्यान रखती है। सफर के दौरान यात्रियों को भी कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। कुछ ऐसे नियम है, जिसमें गलती हो जाने पर सजा हो सकती है। ऐसे ही सफर के दौरान कभी भी Pantry Car पर सफर न करें। पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ सकता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 21, 2023 पर 4:28 PM
Indian Railway: ट्रेन के इस कोच में भूलकर न चढ़ना, नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
ट्रेन में एक ऐसा डिब्बा भी है। जिसमें अगर आप भूलकर भी चढ़ जाते हैं तो जेल तक हो सकती है

Indian Railway: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इससे देश में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इतनी भारी संख्या में लोगों के सफर करने का कारण भारतीय रेलवे की सुगम और आरामदायक यात्रा है। इसके अलावा एक वजह रेल का सस्ता किराया भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे के किस डिब्बे में गलती से भी सफर नहीं करना चाहिए। ट्रेन में सफर करने के लिए रेलवे ने कुछ नियम भी बनाए हैं। ऐसे में जिस ट्रेन के कोच में आपका टिकट हो वहीं सफर करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे नियम बता रहे हैं। जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

वैसे अगर आपने ट्रेन की जर्नी की है तो पेंट्री कार (Pantry Car) से परिचित होंगे। पेंट्री कार वैसे ट्रेनों (Train Pantry Car) में लगाया जाता है। जिसकी यात्रा लंबी हो। इसमें आपको तुरंत बना हुआ भोजन (Fresh Food) मिलता है। पेंट्री कार में लजीज व्यंजन तैयार किया जाता है।

इस कोच में किया सफर तो हो जाएगी जेल

ट्रेन में एक ऐसा डिब्बा भी होता है। जिसमें अगर आप भूलकर भी चढ़ जाते हैं तो इसके लिए आपको जेल तक हो सकती है। इस कोच को सब लोग Pantry Car के नाम से जानते हैं। अगर कोई भी शख्स ट्रेन की पेंट्री कार में सफर करते हुए पाया जाता है तो उसे जेल तक हो सकती है और जुर्माना भी लगायाजा सकता है। दरअसल, रेलवे के नियम या रेलवे एक्ट के मुताबिक कोई भी यात्री ट्रेन की पेंट्री कार में सफर नहीं कर सकता है। अगर ऐसा करते हुआ कोई भी यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है। हालांकि, आप कोई स्पेशल ऑर्डर के लिए जैसे - गर्म दूध, पानी के लिए पेंट्री कार में जा सकते हैं। लेकिन इसमें सफर करना बिलकुल भी अलाउड नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें