भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ के नाम का ऐलान कर दिया गया है। डॉ. वी. नारायणन ISRO के नए प्रमुख होंगे। वह 14 जनवरी को मौजूदा चीफ एस. सोमनाथ की जगह लेंगे। 7 जनवरी (मंगलवार) को देर रात नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। बता दें कि सोमनाथ ने 14 जनवरी, 2022 को तीन साल के कार्यकाल के लिए अंतरिक्ष विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था। डॉ. नारायणन मौजूदा समय में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं। वे ISRO में एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं।