Get App

Job: इन कंपनियों में नौकरियों की भरमार, 2 साल में लाखों लोगों को मिला जॉब

कोरोना वायरस के दौरान आईटी सेक्टर में बंपर नौकरियां निकली हैं। देश की तीन बड़ी आईटी कंपनियों में लाखों लोगों को जॉब दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2022 पर 1:20 PM
Job: इन कंपनियों में नौकरियों की भरमार, 2 साल में लाखों लोगों को मिला जॉब
आई टी सेक्टर में नौकरियां की भरमार

कोरोना वायरस महामारी के बीच डिजिटल स्किल और टैलेंट की मांग बढ़ी है। लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम चलन में तेजी आई है। जिसके बाद आईटी सेक्टर में बंपर नौकरियां निकली। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में आईटी सेक्टर में जमकर भर्तियां हुई है। देश की तीन कंपनियो ने करीब 2 साल में लाखों लोगों को रोजगार दिया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि IT सेक्टर की टीसीएस, इन्‍फोसिस और एचसीएल टेक (TCS, Infosys and HCL Tech) ने मार्च, 2022 को समाप्‍त वित्‍तवर्ष में 1.97 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं।

इन दिग्गज आईट कंपनियों ने करीब 2.08 लाख फ्रेशर्स को नौकरी दी है। जबकि चालू वित्त वर्ष में 1.35 लाख छात्रों का सेलेक्शन करने की तैयारी में है। जानकारों का मानना है कि लोगों के सबसे ज्यादा नौकरियां बदलने के चलते इस सेक्टर में तेजी आई है।

टैलेंट की मांग में इजाफा

कई कंपनियां अपना विस्तार कर रही है। ऐसे में टैलेंट की जोरदार मांग बढ़ी है। कपनियों को बेहतर कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए शानदार सैलरी का ऑफर पेश करना पड़ रहा है। इस कमी को भरने के लिए सबसे ज्यादा फ्रेशर्स को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें