कोरोना वायरस महामारी के बीच डिजिटल स्किल और टैलेंट की मांग बढ़ी है। लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम चलन में तेजी आई है। जिसके बाद आईटी सेक्टर में बंपर नौकरियां निकली। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में आईटी सेक्टर में जमकर भर्तियां हुई है। देश की तीन कंपनियो ने करीब 2 साल में लाखों लोगों को रोजगार दिया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि IT सेक्टर की टीसीएस, इन्फोसिस और एचसीएल टेक (TCS, Infosys and HCL Tech) ने मार्च, 2022 को समाप्त वित्तवर्ष में 1.97 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं।