UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, लेकिन यह बारिश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरह से होगी। जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप जारी रह सकता है। आइए आपको बताते हैं यूपी के मौसम का पूरा हाल।