Get App

'अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सॉफ्टवेयर पर भारत की निर्भरता खतरनाक', थिंक टैंक GTRI ने दी चेतावनी

थिंक टैंक GTRI ने चेताया है कि भारत की अमेरिकी सॉफ्टवेयर, क्लाउड और सोशल मीडिया पर निर्भरता काफी खतरनाक है। भू-राजनीतिक तनाव की स्थिति में यह डिजिटल बैकबोन ठप कर सकती है। एक्सपर्ट ने 'डिजिटल स्वराज मिशन' शुरू करने की सलाह दी है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 8:23 PM
'अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सॉफ्टवेयर पर भारत की निर्भरता खतरनाक', थिंक टैंक GTRI ने दी चेतावनी
GTRI ने सुझाव दिया है कि सरकार को 'डिजिटल स्वराज मिशन' शुरू करना चाहिए।

अमेरिकी सॉफ्टवेयर, क्लाउड सर्विसेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत हद से ज्यादा निर्भर है। भू-राजनीतिक तनाव की स्थिति में यह निर्भरता देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। यह चेतावनी थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने दी है।

ठप हो सकती है डिजिटल बैकबोन

GTRI ने कहा कि अमेरिका चाहे तो अपनी सर्विसेज रोककर भारत की बैंकिंग, गवर्नेंस और डिफेंस सिस्टम को ठप कर सकता है। साथ ही, विदेशी प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण रखकर पब्लिक डिस्कोर्स यानी आमजन की सोच और चर्चा को भी प्रभावित कर सकता है।

GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव के मुताबिक, भारत की पूरी डिजिटल बैकबोन रातों-रात ठप हो सकती है अगर अमेरिकी कंपनियां विंडोज, एंड्रॉयड या क्लाउड सर्विसेज पर रोक लगा दें। फिलहाल भारत के 50 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉयड पर चलते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें