Wholesale Inflation: फेस्टिव सीजन से पहले थोक महंगाई की रफ्तार बढ़ रही है और अगस्त महीने में चार महीने के हाई पर पहुंच गई। आज कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से इसके आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीन अगस्त में सालाना आधार पर 0.52% की रफ्तार से बढ़ी। पिछले साल की समान अवधि यानी अगस्त 2024 में यह (-) 0.58% पर थी। वहीं जुलाई 2025 में भी यह निगेटिव जोन में (-) 0.58% पर था जो कि दो साल का निचला स्तर था। इससे पहले जून महीने में यह 20 महीने के निचले स्तर (-) 0.13 पर था। सरकार का कहना है कि अगस्त 2025 में इंफ्लेशन के पॉजिटिव में आने की मुख्य वजह खाने-पीने की चीजों, मैन्युफैक्चरिंग, नॉन-फूड प्रोडक्ट्स, नॉन-मेटलिक मिनरल प्रोडक्ट्स और ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट इत्यादि की कीमतों में तेजी है।