Get App

केंद्र सरकार ने बॉरोइंग प्लान का ऐलान किया, अक्टूबर से मार्च के दौरान सरकार 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार से जुटाएगी

फाइनेंशियल ईयर 20225-26 की दूसरी छमाही में 22 ऑक्शंस होंगे। इसकी शुरुआत 29 सितंबर के ऑक्शन के साथ होगी। इस ऑक्शन के जरिए सरकार 32,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए वह 10 साल के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (GOI) के बॉन्ड्स जारी करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 7:52 PM
केंद्र सरकार ने बॉरोइंग प्लान का ऐलान किया, अक्टूबर से मार्च के दौरान सरकार 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार से जुटाएगी
सरकार का इस फाइनेंशियल ईयर में उधार से 14.82 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। यह पिछले वित्त वर्ष के 14.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के उधार लेने के अपने प्लान का ऐलान कर दिया है। सरकार ने इस बारे में 26 सितंबर को बताया। सरकार ने कहा है कि वह अक्टूबर से मार्च की अवधि के लिए 6.77 लाख करोड़ रुपये का उधार मार्केट से ले सकती है। इसमें से 10,000 करोड़ रुयये सरकार सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड्स के जरिए जुटाएगी।

अक्टूबर से मार्च के बीच 22 ऑक्शंस होंगे

फाइनेंशियल ईयर 20225-26 की दूसरी छमाही में 22 ऑक्शंस होंगे। इसकी शुरुआत 29 सितंबर के ऑक्शन के साथ होगी। इस ऑक्शन के जरिए सरकार 32,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके लिए वह 10 साल के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (GOI) के बॉन्ड्स जारी करेगी। अंतिम ऑक्शन 6 मार्च, 2026 को होगा। कैलेंडर के मनीकंट्रोल के एनालिसिस के मुताबिक, दूसरी छमाही में सरकार के कुल बॉरोइंग में 10 साल से ज्यादा अवधि वाले बॉन्ड्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी होगी।

पहली छमाही में 8 लाख करोड़ उधारी का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें