भारत ने यूरोपीय यूनियन से टेक्सटाइल्स, लेदर और जेम्स एंड ज्वैलरी के एक्सपोर्ट पर टैरिफ घटाने को कहा है। भारत की दलील है कि ये ऐसे सेक्टर हैं, जिनमें इंडिया में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार हासिल है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंडिया और यूरोपीय यूनियन (ईयू) के बीच काफी समय से ट्रेड डील के लिए बातचीत चल रही है। अभी ईयू इंडिया से जेम्स एंड ज्वेलरी के एक्सपोर्ट पर 15-25 फीसदी टैरिफ लगाता है। लेदर प्रोडक्ट्स पर 17 फीसदी टैरिफ है, जबकि टेक्सटाइल्स पर 10-12 फीसदी टैरिफ है।