Get App

कविन भारती मित्तल रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म रश बंद करेंगे, आरएमजी पर रोक के बाद लिया फैसला

कविन देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल के बेटे हैं। उन्होंने न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म सबस्टैक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने रश को बंद करने के बारे में बताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 3:21 PM
कविन भारती मित्तल रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म रश बंद करेंगे, आरएमजी पर रोक के बाद लिया फैसला
हाइक की शुरुआत 2016 में एक मैसेजिंग ऐप के रूप में हुई थी। तब इसका मुकाबला व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप से था।

कविन भारती मित्तल हाइक बैनर के तहत चलने वाले अपने रश प्लेटफॉर्म को बंद कर रहे हैं। सरकार के रियल टाइम गेमिंग (आरएमजी) पर रोक लगा देने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। कविन देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपन भारती एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल के बेटे हैं। इससे पहले कविन ने अमेरिका, यूके और आस्ट्रेलिया जैसे इंटरनेशनल मार्केट्स पर फोकस करने के लिए इंडिया छोड़ने के प्लान के बारे में बताया था। हाइक बंद करने के बारे में कविन ने न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म सबस्टैक पर एक पोस्ट किया है।

रश में करीब 100 एंप्लॉयीज थे

Kavin Bharti Mittal ने पोस्ट में कहा है, "इनवेस्टर्स और टीम से बातचीत करने के बाद मैंने हाइक को पूरी तरह से बंद करने का मुश्किल फैसला किया है।" उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा है कि सिर्फ 9 महीने पहले लॉन्च हमारे अमेरिकी बिजनेस की शुरुआत दमदार रही है। लेकिन, इंडिया में रियल मनी गेमिंग पर रोक लग जाने के बाद इंटरनेशनल बिजनेस के विस्तार पर फोकस बढ़ाना होगा। रश में करीब 100 एंप्लॉयीज थे। कविन मित्तल ने पिछले महीने मनीकंट्रोल को बताया था कि रश के एंप्लॉयीज 'SWAT' टीम्स के हिस्से के रूप में इंटरनेशनल ऑपरेशंस को देखते थे।

हाइक की शुरुआत 2016 में हुई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें