कविन भारती मित्तल हाइक बैनर के तहत चलने वाले अपने रश प्लेटफॉर्म को बंद कर रहे हैं। सरकार के रियल टाइम गेमिंग (आरएमजी) पर रोक लगा देने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। कविन देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपन भारती एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल के बेटे हैं। इससे पहले कविन ने अमेरिका, यूके और आस्ट्रेलिया जैसे इंटरनेशनल मार्केट्स पर फोकस करने के लिए इंडिया छोड़ने के प्लान के बारे में बताया था। हाइक बंद करने के बारे में कविन ने न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म सबस्टैक पर एक पोस्ट किया है।