Prabhas इस समय अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बिजी हैं। उनकी ये फिल्म रविवार 23 नवंबर को धमाकेदार मुहूर्त सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी है। फिल्म के लॉन्च इवेंट में तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करने वाले हैं। संदीप का ये प्रोजेक्ट अनाउंस होने के बाद से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। कभी फिल्म से इसकी हीरोइन दीपिका पादुकोण के बाहर होने को लेकर, तो तृप्ति डिमरी को पेयर करने के लेटर के लिए।
