Get App

बिहार पुलिस कांस्टेबल PET एडमिट कार्ड जारी, जानें इस परीक्षा में किस तरह के टेस्ट होते हैं

Bihar Police constable Exam: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जानें पीईटी में क्या-क्या होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 6:05 PM
बिहार पुलिस कांस्टेबल PET एडमिट कार्ड जारी, जानें इस परीक्षा में किस तरह के टेस्ट होते हैं
Bihar constable Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड जारी

Bihar Police constable Exam: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। जो भी उम्मीदवार बिहार कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पास हुए है, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आप फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की लिखित परिक्षा 7 से 28 अगस्त को हुई थी।

कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) क्या है

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में किसी भी उम्मीदवार के शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें दौड़, लांग जंप और गोला फेंकने का परिक्षण होगा। इसके साथ ही अधिसूचना में मानकों के अनुसार भर्ती में शामिल हो रहें पुरुष उम्मीदवारों की छाती की माप और ऊंचाई का माप लिया जाएगा। वहीं भर्ती में शामिल महिलाओं के हाइट और वजन का माप अधिसूचना में मानकों के अनुसार किया जाएगा। इस एग्जाम के जरिए कुल 21,391 खाली पदों को भरा जाएगा।

उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें