दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल की खुफिया शाखा को बड़ा बढ़ावा देते हुए CRPF में जल्दी ही 659 अधिकारी और कर्मियों को भर्ती किया जाएगा। ये कर्मी जम्मू कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों और दूसरे संवेदनशील इलाकों से जानकारी और इनपुट इकट्ठा करने का काम करेंगे। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस ग्रिड के लिए 659 पदों के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस फोर्स को खूफिया ग्रिड के लिए लगभग तीन दर्जन सीनियर अधिकारी मिलेंगे।
गृह मंत्रालय ने जारी किया एक पत्र
09 सेक्टर मुख्यालय, 17 रेंज में स्थापित खुफिया जानकारी में एकरूपता बनाए रखने के लिए 09 पदों को खत्म करने के साथ 659 पदों के सृजन के लिए गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि जम्मू-कश्मीर उत्तर पूर्व और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ के मुख्यालय और 43 बटालियनों की इस विभाग में जांच की गई है और सभी पदों के लिए सहमति दी गई है। नौ कमांडेंट, 25 डिप्टी कमांडेंट, 107 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 189 हेड कांस्टेबल और 182 कांस्टेबल आदि के पद खाली हो गए हैं।
खूफिया विंग को मजबूत करने के लिए मिलेंगे 659 जवान
इस मामले के बारे में जानने वाले सीनियर अधिकारियों ने बताया कि CRPF को अपनी खूफिया विंग को मजबूत करने के लिए 659 अतिरिक्त जवान दिए जाएंगे। इसे लेकर एक नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा कोबरा जैसी स्पेशल विंग को भी इसमें बढ़ावा दिया जाएगा। ये जवान खास तौर पर खूफिया कामों में ही लगाए जाएंगे। ज्यादातर ग्राउंड इंटेलिजेंस स्टाफ को खूफिया सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जम्मू कश्मीर में तैनात किया जाएगा।
ITBP ने भी किया जवानों की संख्या बढ़ाने का फैसला
इसके अलावा ITBP ने भी अपने जवानों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। ITBP ने लद्दाख में खास तौर पर इसके आगे के इलाकों में सैनिकों की तादाद को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा ITBP AI पर भी काम करने की प्लानिंग बना रही है। एक अधिकारी ने बताया कि इस काम के कई सारे डिवाइस भी खरीदे जाने की योजना है।