आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys ने करीब 2000 फ्रेशर्स को साल 2022 में ऑफर लेटर सौंपा था, लेकिन कंपनी अब तक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं करा पाई है। यह जानकारी प्रभावित फ्रेशर्स ने मनीकंट्रोल को दी। ये पद सिस्टम इंजीनियर और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर के लिए हैं। मनीकंट्रोल को पता चला है कि इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को दो प्री-ट्रेनिंग सेशन लेने के लिए कहा गया, जिनमें से आखिरी सेशन 19 अगस्त को होना था। इसके अलावा, यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कई कैंडिडेट्स को अभी तक प्री-ट्रेनिंग सेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल नहीं मिले हैं, जो 19 अगस्त से शुरू होने वाले थे।