Get App

Infosys ने 2000 फ्रेशर्स को 2022 में दिया था ऑफर लेटर, लेकिन अब तक नहीं हो पाई ज्वाइनिंग, जानिए पूरा मामला

जुलाई में बेंगलुरु स्थित Infosys ने कहा था कि पहले की गई नियुक्तियों का कुछ हिस्सा पेंडिंग है। प्रभावित कैंडिडेट्स ने बताया कि सिस्टम इंजीनियर के पद का वेतन 3.6 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जबकि डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर पद पर 6.5 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 7:35 PM
Infosys ने 2000 फ्रेशर्स को 2022 में दिया था ऑफर लेटर, लेकिन अब तक नहीं हो पाई ज्वाइनिंग, जानिए पूरा मामला
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने करीब 2000 फ्रेशर्स को साल 2022 में ऑफर लेटर सौंपा था, लेकिन कंपनी अब तक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं करा पाई है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys ने करीब 2000 फ्रेशर्स को साल 2022 में ऑफर लेटर सौंपा था, लेकिन कंपनी अब तक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं करा पाई है। यह जानकारी प्रभावित फ्रेशर्स ने मनीकंट्रोल को दी। ये पद सिस्टम इंजीनियर और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर के लिए हैं। मनीकंट्रोल को पता चला है कि इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को दो प्री-ट्रेनिंग सेशन लेने के लिए कहा गया, जिनमें से आखिरी सेशन 19 अगस्त को होना था। इसके अलावा, यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कई कैंडिडेट्स को अभी तक प्री-ट्रेनिंग सेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल नहीं मिले हैं, जो 19 अगस्त से शुरू होने वाले थे।

मनीकंट्रोल ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए इंफोसिस से संपर्क किया, लेकिन कंपनी ने स्टोरी पब्लिश किए जाने तक सवालों का जवाब नहीं दिया है। जवाब आने पर उसे अपडेट किया जाएगा। जुलाई में बेंगलुरु स्थित इंफोसिस ने कहा था कि पहले की गई नियुक्तियों का कुछ हिस्सा पेंडिंग है। प्रभावित कैंडिडेट्स ने बताया कि सिस्टम इंजीनियर के पद का वेतन 3.6 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जबकि डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर पद पर 6.5 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन था।

IT कर्मचारी संघ ने सरकार से लगाई गुहार

पुणे स्थित आईटी कर्मचारी संघ नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से अनुरोध किया है कि 2022-23 भर्ती अभियान के दौरान सिस्टम इंजीनियर और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर की भूमिकाओं के लिए चुने गए 2000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के चल रहे "शोषण और अन-प्रोफेशनल ट्रीटमेंट" के लिए कंपनी की जांच की जाए। मामले से अवगत लोगों ने बताया कि लगभग 50-60 कैंडिडेट्स को डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर्स के समूह से ऑफर लेटर मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें