रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2019-20 सीरीज एक्स बॉन्ड्स की मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन का ऐलान कर दिया है। ये बॉन्ड्स 11 मार्च, 2020 को प्रति यूनिट 4,260 रुपये पर इश्यू किए गए थे। आरबीआई ने रिडेम्प्शन प्राइस 10,905 रुपये प्रति यूनिट तय किया है। यह इश्यू प्राइस से 1555.99 फीसदी ज्यादा है। इसमें निवेश की अवधि में मिलने वाला इंटरेस्ट शामिल नहीं है।