Get App

Bihar Election: 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’, 16 सितंबर से जनता से करेंगे सीधा संवाद!

तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा की शुरुआत 16 सितंबर से जहानाबाद से करेंगे। यात्रा पांच दिनों तक चलेगी और इसका समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। RJD के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इसकी औपचारिक घोषणा पत्र जारी कर की है। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली का दौरा करेंगे

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:17 PM
Bihar Election: 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’, 16 सितंबर से जनता से करेंगे सीधा संवाद!
Bihar Election: 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में सियासी हलचल और तेज होती जा रही है। सभी दल अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में RJD नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस बार उनकी यात्रा का नाम रखा गया है “बिहार अधिकार यात्रा”। पार्टी को उम्मीद है कि यह यात्रा चुनावी जमीन पर बड़ा असर डालेगी और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में मददगार साबित होगी।

तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा की शुरुआत 16 सितंबर से जहानाबाद से करेंगे। यात्रा पांच दिनों तक चलेगी और इसका समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। RJD के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इसकी औपचारिक घोषणा पत्र जारी कर की है। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली का दौरा करेंगे।

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे तेजस्वी

पार्टी ने साफ कहा है कि यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे और वहां जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। यानी हर इलाके के लोग एक ही स्थान पर एकत्र होकर तेजस्वी से संवाद कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें