बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य में सियासी हलचल और तेज होती जा रही है। सभी दल अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में RJD नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस बार उनकी यात्रा का नाम रखा गया है “बिहार अधिकार यात्रा”। पार्टी को उम्मीद है कि यह यात्रा चुनावी जमीन पर बड़ा असर डालेगी और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में मददगार साबित होगी।