Get App

Rajdhani Express: एक और राजधानी एक्सप्रेस की सौगात, इसी हफ्ते होगी शुरुआत...जान लें टाइमिंग और रूट

Rajdhani Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को नई राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरंग रेलवे लाइन की वजह से संभव हो पाई है। इस लाइन को इंजीनियरिंग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिसमें 48 सुरंगें, 55 बड़े और 87 छोटे पुल शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:20 PM
Rajdhani Express: एक और राजधानी एक्सप्रेस की सौगात, इसी हफ्ते होगी शुरुआत...जान लें टाइमिंग और रूट
Rajdhani Express : भारतीय रेलवे छह साल बाद नई राजधानी एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है।

भारतीय रेलवे छह साल बाद नई राजधानी एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। नई ट्रेन 26वीं राजधानी एक्सप्रेस होगी, जो मिजोरम के सैरांग को सीधे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ेगी। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य पहली बार राजधानी एक्सप्रेस से सीधे राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ जाएगा। बता दें कि अब तक आखिरी राजधानी ट्रेन 2019 में मुंबई सीएसएमटी से दिल्ली के बीच चली थी, जबकि पहली राजधानी 1969 में दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर शुरू हुई थी।

8000 करोड़ की लागत से बनी है ये रेलवे लाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को नई राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरंग रेलवे लाइन की वजह से संभव हो पाई है। इस लाइन को इंजीनियरिंग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिसमें 48 सुरंगें, 55 बड़े और 87 छोटे पुल शामिल हैं। इनमें से एक पुल 104 मीटर ऊंचा है। इस ट्रैक पर ट्रेनें 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी, जिससे मिज़ोरम और दिल्ली के बीच सफर और भी तेज़ व आसान हो जाएगा।

जान ले क्या होगा ट्रेन की टाइमिंग

नई राजधानी एक्सप्रेस 13 सितंबर को सुबह 10 बजे सैरांग स्टेशन (आइज़ोल से 22 किमी दूर) से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसकी नियमित सेवा 19 सितंबर से शुरू होगी। ट्रेन संख्या 20597 सैरांग से शाम 4:30 बजे चलेगी और 21 सितंबर की सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20598, आनंद विहार से शाम 7:50 बजे रवाना होकर 23 सितंबर को दोपहर 3:15 बजे सैरांग पहुंचेगी।

ये होगा ट्रेन का रूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें