Infosys ने आखिरकार 2000 फ्रेशर्स को जारी किया ऑफर लेटर, 2.5 साल पहले में हुई थी हायरिंग

कुछ महीने पहले Infosys द्वारा 2020 में ऑफर लेटर जारी किए गए कैंडिडेट्स ने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी। कई राउंड के प्री-ट्रेनिंग सेशन और असेसमेंट के चलते उन्हें नियुक्ति ना होने का डर सता रहा था। हालांकि, अब इन्हें आखिरकार ऑफर लेटर जारी कर दिया गया है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2022 में कैंपस से हायर किए गए 2000 फ्रेशर्स को आखिरकार ऑफर लेटर जारी कर दिया है।

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2022 में कैंपस से हायर किए गए 2000 फ्रेशर्स को आखिरकार ऑफर लेटर जारी कर दिया है। कर्मचारी संघ नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) ने यह जानकारी दी है। आईटी कर्मचारी संघ ने 2 सितंबर को कहा कि बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 2.5 साल की देरी के बाद 2022 के कैंपस हायर के लिए 1000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए हैं। बता दें कि ज्वाइनिंग में हो रही देरी के चलते कैंडिडेट्स नाराज थे।

NITES के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा, "आज कैंपस में हायर लगभग 2000 SE (सिस्टम इंजीनियर) को आखिरकार उनकी ज्वाइनिंग की तारीखें मिल गई हैं, जो 21 अक्टूबर 2024 है।" सिस्टम इंजीनियर के इन पदों के लिए ज्वाइनिंग की तारीख 21 अक्टूबर 2024 है। इन फ्रेशर्स को 2024 में दो प्री-ट्रेनिंग सेशन लेने के लिए कहा गया, जिनमें से आखिरी सेशन 19 अगस्त को था।

हाल ही में इंफोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सलिल पारेख ने संकेत दिया था कि फ्रेशर्स को दिए गए ऑफर्स को कंपनी द्वारा स्वीकार किया जाएगा और उन्हें ज्वाइनिंग की अनुमति दी जाएगी, हालांकि तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है।


पारेख ने कहा था, "हमने जो भी ऑफर दिया है, वह ऑफर किसी ऐसे व्यक्ति का होगा जो कंपनी में शामिल होगा। हमने कुछ तारीखों में बदलाव किया है, लेकिन उसके बाद सभी लोग इंफोसिस में ज्वाइन करेंगे और इस एप्रोच में कोई बदलाव नहीं हुआ है।" हालांकि, मनीकंट्रोल ने 2022 बैच के कई फ्रेशर्स से बात की, जिन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक ऑफर लेटर नहीं मिले हैं।

मनीकंट्रोल ने टिप्पणी के लिए इंफोसिस से संपर्क किया है और कंपनी के जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा। जुलाई में बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा था कि पहले की नियुक्तियों का एक छोटा हिस्सा पेंडिंग है। कुछ महीने पहले 2020 में ऑफर लेटर जारी किए गए कैंडिडेट्स ने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी। कई राउंड के प्री-ट्रेनिंग सेशन और असेसमेंट के चलते उन्हें नियुक्ति ना होने का डर सता रहा था। इन हायरिंग के तहत सिस्टम इंजीनियर का वेतन 3.6 लाख रुपये प्रति वर्ष है, जबकि डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर पद के लिए वेतन 6.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2024 8:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।