अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके सामने एक बेहतर मौका सामने आया है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अधिकारी लेवल पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ये भर्तियां एजीएम/डीजीएम और डिप्टी जनरल मैनेजर (वित्त) के पदों पर निकाली हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2024 है। लिहाजा अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो 6 नवंबर से पहले अप्लाई कर दें।