ONGC Apprentice Recruitment 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ONGC में अपरेंटिस के 2,236 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वे ONGC के आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से 5 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ONGC अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है। ONGC की वेबसाइट (ongcindia.com) पर उपलब्ध नोटिफिकेशन विभिन्न अपरेंटिस पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित करती है।
भर्ती अभियान के तहत ONGC में कई ट्रेडों के लिए BA, BCom., BSc., BBA., BE और BTech जैसी योग्यता रखने वाले युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इन अपरेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर होगी। इसकी गणना उम्मीदवारों द्वारा उनकी योग्यता परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से की जाएगी। इस भर्ती के तहत कुल 2,236 पद उपलब्ध हैं।
सभी मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो 5 अक्टूबर, 2024 को आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत और 25 अक्टूबर, 2024 को आवेदन करने की आखिरी तारीख शामिल है। चयन प्रक्रिया के परिणाम 15 नवंबर, 2024 को घोषित होने की उम्मीद है।
भर्ती से जुड़ी बड़ी बातें
ONGC अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनके पास उस ट्रेड या अनुशासन के आधार पर आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications) भी होनी चाहिए जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं।
ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice) पदों के लिए उम्मीदवारों को B.A., B.Com., B.Sc., B.B.A., B.E., या B.Tech जैसी डिग्री देनी होगी। वहीं, डिप्लोमा अपरेंटिस (Diploma Apprentice) भूमिकाओं के लिए आवेदन करने वालों के पास संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन में डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके अलावा ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentices) पदों के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के पास 10वीं या 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जबकि अन्य के पास विशिष्ट ट्रेड के आधार पर एक या दो साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा 25 अक्टूबर 2024 तक 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी आसान भाषा में समझे तो उम्मीदवार/आवेदक की जन्म तिथि 25/10/2000 और 25/10/2006 के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और एग्जाम में मिले नंबर के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक एक समान आते हैं, तो बड़े उम्र के शख्स को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, इसमें भी कुछ शर्तें हैं।
- आवेदन की शुरुआती तारीख: 5 अक्टूबर, 2024
-अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 25 अक्टूबर, 2024
- रिजल्ट की तारीख और चयन प्रक्रिया की शुरुआत: 15 नवंबर, 2024