IT Sector : आईटी सर्विस सेक्टर करियर के लिहाज से स्टूडेंट्स के लिए पसंदीदा विकल्पों में से एक है। हालांकि, फ्रेशर्स के लिए इस सेक्टर में कम सैलरी चिंता की बात जरूर रही है। बड़ी आईटी कंपनियों द्वारा पिछले कई सालों से इस सेक्टर में फ्रेशर्स को 3-4 लाख रुपये की सैलरी ऑफर की जा रही है। अब इस मामले पर दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) मिलिंद लक्कड़ ने अपनी राय दी है। CNBC-TV18 के साथ इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया है कि कर्मचारी कैसे अपनी सैलरी दोगुनी कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।