NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency – NTA) ने नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स विभिन्न मेडिकल, डेंटल और आयुष कालेजों में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। इस परीक्षा में वे ही कैंडिडेट्स शामिल हो सकेंगे, जो निर्धारित इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। इन क्राइटेरिया में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ-साथ एज-लिमिट भी शामिल है। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर विजिट करना होगा। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2024 है।
