Get App

NEET UG 2024: neet.ntaonline.in पर नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इन बातों का रखें ध्यान

NEET UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तैयारी में हैं तो कुछ बातों को याद रखना बेहद जरूरी है। कहीं एक छोटी सी गलती से बड़ा खामियाजा न भुगतना पड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2024 पर 9:49 AM
NEET UG 2024: neet.ntaonline.in पर नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इन बातों का रखें ध्यान
NEET UG 2024: कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के समय फीस और डॉक्यूमेंट्स समेत पूरी डिटेल देनी होगी।

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency – NTA) ने नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स विभिन्न मेडिकल, डेंटल और आयुष कालेजों में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। इस परीक्षा में वे ही कैंडिडेट्स शामिल हो सकेंगे, जो निर्धारित इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। इन क्राइटेरिया में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ-साथ एज-लिमिट भी शामिल है। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर विजिट करना होगा। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2024 है।

बता दें कि NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई, 2024 को होगी। कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के समय उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज दर्ज करना होगा।

NEET UG 2024 के लिए परीक्षा शुल्क और उम्र सीमा

NEET UG 2024 के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य और एनआरआई वर्ग के लिए यह 1700 रूपये हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए 1600 एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए 1000 रूपये परीक्षा फीस तय की गई है। बता दें कि शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। बिना शुल्क जमा किए आवेदन फॉर्म भरा हुआ नहीं माना जाएगा। वहीं अगर उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की उम्र 31 दिसंबर 2024 को कम से कम 17 साल होना चाहिए। कैंडिडेट्स 12 वीं पास होना चाहिए। इसमें अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिकी विज्ञान विषय होना चाहिए। एक छात्र एक ही बार फॉर्म जमा कर सकते हैं। एक से अधिक बार जमा करने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें