Get App

Sarkari Naukri: नर्स की करनी सरकारी नौकरी, यहां करें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी

MPESB Group 5 Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने स्टाफ नर्स, पैरामिडेकल समेत समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जानें कैसे करें इसका आवेदन

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 5:46 PM
Sarkari Naukri: नर्स की करनी सरकारी नौकरी, यहां करें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी
MPPEB Group 5 Recruitment: MP में स्टाफ नर्स समेत इन पदों पर निकली है भर्ती

MPESB Group 5 Recruitment 2024: अगर आप मेडिकल फील्ड में है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल(MPESB) ने स्टाफ नर्स, पैरामिडेकल, नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन 26 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं, इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं कर पाएगा। अगर किसी उम्मीदवार को फॉर्म को भरने में कोई गलती हो गई होगी तो वह उसको 15 दिसंबर 2024 तक इसमें सुधार कर सकता है।

एमपीईएसबी की यह वैंकेसी नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट ग्रेड-II, ओटी टेक्नीशियन, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट और स्पीच थैरेपी सहित कई पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 10 दिसंबर से पहले ही भर दें। यह भर्ती 881 पदों के लिए निकाली गई है।

क्या है इसको भरने की आयु

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में अपना आवेदन करने के लिए सभी पदों के हिसाब से अलग अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित किया गया है, जिसको अभ्यर्थी इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जा कर देख सकता है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 साल की होनी चाहिए। इससे ज्यादा आयु के लोगों को एज रिलेक्सेशन के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें