Get App

PNB में बिना रिटन एग्जाम नौकरी पाने का मौका, 1 लाख होगी सैलरी, जानें भर्ती के बारे में सभी जानकारी

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा मौका है, बैंक ने साइकोलॉजिस्ट पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती में अप्लाई करने की आखिरी तारीख भी पास आ गई है। जानें कैसे करे इसके लिए आवेदन और क्या है शैक्षिक योग्यता

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
PNB में बिना रिटन एग्जाम नौकरी पाने का मौका, 1 लाख होगी सैलरी, जानें भर्ती के बारे में सभी जानकारी

PNB Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में वर्ष 2024 के लिए साइकोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आपना आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने इस भर्ती के लिए अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है, तो 16 दिसंबर तक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर ले। आखिरी डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने अलग-अलग शाखाओं में साइकोलॉजिस्ट पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट टेलीकंसल्टेंट के तौर पर काम करना होगा।

कैसे करे आवेदन


इस पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आखिरी डेट से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इस आवेदन प्रक्रिया के पात्रता मानदंड और अन्य संबंधित विवरणों की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।

कितनी होगी सैलरी

पंजाब नेशनल बैंक ने इस प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष निर्धारित की है। पंजाब नेशनल बैंक में चयनित होने पर उम्मीदवारों को मासिक वेतन के रूप में 100,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसमें किसी भी प्रकार के अतिरिक्त भत्ते या सुविधाएं शामिल नहीं होंगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग और व्यक्तिगत इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को इसमें अपनी क्षमता, अनुभव, और शैक्षणिक योग्यताओं की मदद से ही सफलता प्राप्त करनी होगी।

क्या है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से साइकोलॉजिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट, यानी M.A. की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके साथ ही, अगर उम्मीदवार के पास पीएचडी या एम.फिल की डिग्री है, तो उनको पहले वरीयता दी जाएगी। खास बात यह है कि अगर आपके पास काउंसलिंग थेरेपी, विशेषकर कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी (CBT) में कोई सर्टिफिकेशन है, तो आपके चयन की संभावना बढ़ जाती है। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारो के पास साइकोलॉजी काउंसलिंग में न्यूनतम 10 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।

CRPF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देना होगा रिटन एग्जाम, 75 हजार होगी सैलरी

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Dec 15, 2024 5:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।