Get App

RRB NTPC Admit Card 2025: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी 2025 के एडमिट कार्ड फरवरी में जारी होने की संभावना है। परीक्षा मार्च से अगस्त के बीच होगी, जिसमें 11,558 पद भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया में सीबीटी 1, सीबीटी 2 और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों पर 11,558 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी।

RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अनुमान है कि एडमिट कार्ड फरवरी 2025 में उपलब्ध होंगे। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों पर 11,558 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी। यह परीक्षा मार्च से अगस्त 2025 के बीच आयोजित होने की संभावना है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा।

एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और तिथि जैसी जानकारी उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी साथ रखें।

परीक्षा की तारीख


आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 के मार्च से अगस्त के बीच हो सकती है। परीक्षा की सही तारीख और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें। इस भर्ती से 11,558 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा।

सीबीटी 1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा): पहला चरण होगा।

सीबीटी 2: सीबीटी 1 पास करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकेंगे।

टाइपिंग टेस्ट और एप्टीट्यूड टेस्ट: अंतिम चरण में इन परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आरआरबी एनटीपीसी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक ढूंढें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करें।

लॉग इन के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

एडमिट कार्ड पर परीक्षा तिथि, केंद्र और अन्य डिटेल चेक करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।

एडमिट कार्ड में ध्यान से जांचें ये डिटेल्स

उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर।

परीक्षा केंद्र का पता।

परीक्षा की तिथि और समय।

महत्वपूर्ण निर्देश उम्मीदवारों के लिए

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

किसी भी परेशानी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें।

प्रवेश पत्र पर दी गई सभी जानकारी सही से जांच लें।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार जल्द से जल्द उसे डाउनलोड करें और किसी भी समस्या से बचने के लिए उसकी हार्ड कॉपी साथ रखें।

SBI Clerk Admit Card 2025: PET एडमिट कार्ड जारी, कैसे करें डाउनलोड? जानें पूरी डिटेल

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jan 28, 2025 1:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।