Get App

Rozgar Mela 2024: नए साल से पहले 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी बोले- 10 लाख को मिली गवर्नमेंट जॉब्स

Rozgar Mela 2024: रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में पिछले डेढ़ साल में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रोजगार मेला पहल के तहत चल रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करना है

Akhileshअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 12:16 PM
Rozgar Mela 2024: नए साल से पहले 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी बोले- 10 लाख को मिली गवर्नमेंट जॉब्स
Rozgar Mela 2024: रोजगार मेले में सोमवार को पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

Rozgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेले में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, यह एक रिकॉर्ड है। इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने कहा, "रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।" उन्होंने कहा कि बीते एक, डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है।

उन्होंने कहा, "आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वह हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।" पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है।

उन्होंने कहा कि 2024 का ये जाता हुए साल, आपको और आपके परिवार को नई खुशियां देता हुआ जा रहा है। मैं आप सभी युवाओं और आपके परिवारों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि कुवैत से भारत आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ हो रहा है, ये सुखद संयोग है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें