Rozgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर) को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेले में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, यह एक रिकॉर्ड है। इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग उनकी सरकार की प्राथमिकता है।