Get App

Sarkari Naukri : रेलवे ने भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता में दी बड़ी छूट, किसे होगा फायद, जान लें पूरा नियम

रेलवे बोर्ड ने 'लेवल-1' (पूर्ववर्ती ग्रुप-डी) पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के मानदंडों में बदलाव किया है। अब, दसवीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार, आईटीआई डिप्लोमा धारक, या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) धारक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 7:41 PM
Sarkari Naukri : रेलवे ने भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता में दी बड़ी छूट, किसे होगा फायद, जान लें पूरा नियम
Sarkari Naukri 2025: रेलवे ने दी भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट

Sarkari Naukri 2025 : रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में 'लेवल-1' (पूर्ववर्ती ग्रुप-डी) के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता में बदलाव किया है। अब 10वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं के साथ ही आईटीआई डिप्लोमा धारक या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (एनएसी) धारक लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

अब 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

बता दें कि इससे पहले, रेलवे के तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा का होना जरूरी था। इस नए बदलाव के बाद, दसवीं कक्षा पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का रास्ता और भी सरल हो गया है। रेलवे बोर्ड ने इस निर्णय को दो जनवरी को सभी रेलवे जोनों को भेजे गए पत्र में साझा किया। पत्र में बताया गया कि पहले के निर्देशों की समीक्षा की गई और पुराने नियमों को रद्द करते हुए यह नया फैसला लिया गया है। अब, भविष्य में होने वाली सभी लेवल-1 भर्ती प्रक्रिया में यह नया शैक्षिक योग्यता मानदंड लागू होगा।

 लेवल-1 पदों पर शैक्षिक योग्यता में छूट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें