Get App

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, SSC ने 2000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती

Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 2,049 पदों के लिए ये भर्तियां निकाली गईं हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार प्रस्तावित पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
Sarkari Naukri: पूरी डिटेल SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक सकते हैं

SSC Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश के रहे युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका है। करीब 2,000 से अधिक पदों पर ये भर्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों के होने जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 2,049 पदों के लिए ये भर्तियां निकाली गईं हैं। इसके लिए SSC की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार प्रस्तावित पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अप्लाई करने की लास्ट तारीख

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है। आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 22 से 24 मार्च तक खुलने वाली है। SSC 6 से 8 मई तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने वाला है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन विंडो 18 मार्च को बंद कर दी जाएगी।


उम्मीदवार 19 मार्च को रात 11 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवेदन सुधार विंडो 22 से 24 मार्च के बीच चालू रहेगी। कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा होने की उम्मीद है 6 से 8 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

इन पदों पर निकली है भर्ती

भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न विषयों के तहत 2,049 खाली पदों को भरना है। इसमें प्रोग्राम असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट सहित कई अन्य शामिल हैं।

योग्यता और उम्र

- अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएट की डिग्री (पद की आवश्यकता के अनुसार) की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

- SSC के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18-30 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के लिए इससे छूट होगी।

आवेदन शुल्क

- महिलाओं के अलावा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा।

- आरक्षित कैटेगरी के तहत उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- UPSSSC VDO Result: यूपी ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक पर चेक करें रिजल्ट

कैसे करें अप्लाई?

- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

- फिर होमपेज पर 'Register' लिंक पर क्लिक करें।

- योग्यता के अनुसार पद का चयन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

- फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें (कैटेगरी के अनुसार)।

- अब अपने फॉर्म को एक बार चेक करें और 'Submit' पर क्लिक करें।

- भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #jobs

First Published: Feb 27, 2024 4:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।