Sarkari Naukri in Bihar: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही राज्य में एक बार फिर बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी। करीब 545 खाली पड़े पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि 545 में से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 43 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। बिहार में पिछले दिनों तमाम सरकारी पदों पर बंपर भर्ती हुई है। इन भर्तियों में बिहार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के भी युवाओं को नौकरी मिली है।