Get App

SSC Exam Calendar 2024-25: SSC ने जारी किया साल 2024-25 का परीक्षा कैलेंडर, जानिए कब होंगे पेपर, जानिए पूरी डिटेल

SSC Exam Calendar 2024-25: कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2024-25 का सालाना कैंलेंडर जारी कर दिया है। इसमें कब किस तारीख को कौन सा पेपर होगा। ऐसी तमाम जानकारी दी गई है। इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 4:32 PM
SSC Exam Calendar 2024-25: SSC ने जारी किया साल 2024-25 का परीक्षा कैलेंडर, जानिए कब होंगे पेपर, जानिए पूरी डिटेल
SSC Exam Calendar 2024-25: साल 2023-24 के लिए ग्रेड C स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा अप्रैल से मई के बीच कराई जाएगी।

SSC Exam Calendar 2024-25: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission - SSC) ने साल 2024-25 के लिए संभावित (Tentative) परीक्षा कैलेंडर (Exam Calendar) जारी कर दिया है। CGL, CHSL और MTS जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर शेडयूल देख सकते हैं। कौन सी परीक्षा कब होगी, कब नोटिफिकेशन जारी होंगे। ऐसी तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2023-24 के लिए ग्रेड C स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (Stenographer Limited Departmental Competitive Examination) अप्रैल से मई के बीच कराई जाएगी। वहीं JSA/ LDC ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा भी इसी समय कराई जाएगी।

बता दें कि सरकारी नौकरी तैयारी करने वाले बहुत से छात्र SSC, बैंकिंग, समेत कई परीक्षाओं की तैयारी जुटे रहते हैं। SSC को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। इसकी परीक्षाओं को पास करने के लिए बहुत से लोग कोचिंग का सहारा लेते हैं। अगर आप भी SSC की तैयारी कर रहे हैं तो यह शेड्यूल बेहद काम का है।

जानिए SSC से जुड़ी कौन सी परीक्षा कब होगी

आयोग की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) और जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के लिए परीक्षाएं इस साल मई से जून के बीच कराई जाएंगी। इसके अलावा, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा और कुछ अन्य परीक्षाएं अक्टूबर से नवंबर के बीच कराई जाएंगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces -CAPFs), NIA, SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी तक होंगी। आयोग की ओर जारी किए गए आधिकारिक कैलेंडर को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें